नयी दिल्ली: दिल्ली से चौंकाने वाली खबर आ रही है जहां सी.एम केजरीवाल के घर पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास के गेट पर पेंट छिड़कर हंगामा शुरू कर दिया।
जिन्हें रोकने के लिए दिल्ली पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का वीडियो भी साझा किया है।
आम आदमी पार्टी ने वीडियो साझा करते हुए ट्वीट में लिखा कि पंजाब में ‘आप’ की जीत से बौखलाई भाजपा इतनी बौखला गई है कि वह केजरीवाल जी की हत्या की साज़िश रच रही है। भाजपा को डर है कि केवल केजरीवाल ही प्रधानमंत्री मोदी को टक्कर दे सकते हैं इसलिए उन्हें जान से मारना चाहती है।