खटीमा: सीएम धामी की पत्नी का एक आडियो क्लिप इंटरनेट मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।पुलिस ने फर्जी आडियो क्लिप वायरल करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही आडियो क्लिप की विवेचना शुरू कर दी है।आपको बता दें कि सीएम धामी की पत्नी का एक आडियो क्लिप इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला की आवाज है। उस आडियो क्लिप में वह किसी से एकतरफा फोन पर बात करती मालूम पड़ रही हैं और कह रहीं है कि खटीमा के लोगों ने सीएम को वोट नहीं दिया।
गौरतलब है कि छह हजार से अधिक मतों से हार अंतर बहुत बड़ा है जिसे लेकर भाजपा के लालकुआं के पूर्व विस्तारक रहे भुडिय़ा थारु खटीमा निवासी पवन कुमार ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। तहरीर में कहा गया है कि गीता धामी का फर्जी आडियो क्लिप इंटरनेट मीडिया पर एक सप्ताह से वायरल हो रहा है। 24 मार्च को यह आडियो क्लिप पहेनिया खटीमा निवासी त्रिलोचन सिंह राणा उर्फ चिंटू राणा ने उन्हें अपने नंबर से उन्हें वाट्सएप पर भेजा था।
दूसरा आडियो क्लिप 28 मार्च को श्रीपुर बिछुवा खटीमा के गणेश मुडेला ने उन्हें भेजा है, पवन ने पुलिस को बताया कि वह सीएम पत्नी की आवाज से भली.भांति परिचित हैं।आडियो क्लिप फर्जी है और उसमें उनकी आवाज नहीं है। विरोधी क्लिप के जरिये सीएम व उनकी पत्नी की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।कोतवाल ने बताया कि इस मामले में पहेनिया के त्रिलोचन सिंह राणा उर्फ चिंटू राणा व श्रीपुर बिछुवा के गणेश मुडेला के विरुद्घ आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसकी विवेचना की जा रही है।