उत्तराखंड: उत्तराखण्ड में एक बार फिर भूकंप से धरती डोली । आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिले के बडकोट यमुनोत्री घाटी में आज शनिवार शाम करीब 4ः52 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान की ओर निकल पड़े। हालांकि अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं मिली है।
वहीं बडकोट यमुनोत्री घाटी के अलावा पुरोला में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि लोग घरों से बाहर खुले मैदान की ओर दौड़ पड़े। हालांकि लोगों को कहना है कि भूकंप भले ही कुछ पल का था लेकिन झटके बहुत तेज महसूस किए गए।
शाम को महसूस किए गए भूकंप के झटकों के बाद यहां लोग डरे हुए हैं। उत्तरकाशी में पहले भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ऐसे में भूकंप के झटके दोबारा महसूस करने पर यहां लोग भयभीत हैं। यमुनोत्रीधाम व खरशाली तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद यहां लोग घरों व दुकानों से बाहर निकल गए।