ज़ीशान सिद्दिक़ी /
बिसौली/बदायूं / मीडिया भारत के लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है, लेकिन देश के अन्दर नौकरशाही इस कदर हावी है कि वो अपनी हनक में देश के इस चौथे स्तंम्भ की आवाज को दबा देना चाहती है। जबकि मीडिया आवाम की आवाज बनकर लोकतंात्रिक परंपराओ का ईमानदारी के साथ र्निवहन करती चली आ रही है। मीडिया ने हमेशा जनतंत्र की रक्षा के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान व त्याग किया है। जबकि एक तरफ योगी सरकार का कहना है कि पत्रकारो के साथ किसी भी तरह के अभद्रता की खबर आई तो वह सीधे जेल जायेगा।
आपको बता दें कि प्रदेश के जनपद बदायूं की तहसील बिसौली क्षेत्र के ग्राम अफगना में बीते दिनों बिसौली तहसील में तैनात नायब तहसीलदार ग्राम सभा की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पुलिस फोर्स के साथ पुहंचे जिसकी सूचना पर अमृत विचार के तहसील प्रभारी व आईरा के तहसील उपाध्यक्ष हिमांशू उपाध्याय अतिक्रमण की खबर को कवरेज करने लिए पहुच गये और अपने मोबाइल फोन से खबर का विडियो शूट करने लगे। पत्रकार को बीडियो बनाते देख नायव तहसीलदार का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया उन्होंने अपनी हनक दिखाते हुये अपने अधीनस्थों को पत्रकार का मोबाइल जब्त करने का आदेश दे दिया । पत्रकार द्वारा अपना कार्ड दिखाने के बावजूद कार्ड अपने हाथ में लेकर पत्रकार से बदसलूकी करने लगे। सूत्रो के अनुसार नायब तहसीलदार पूर्व में भी कई बार अपने कार्यालय में पत्रकारो तथा जनप्रतिनिधियो से अभद्रता कर चुके है ।
इसी कड़ी में नायव तहसीलदार की कार्यप्रणाली से बदायूं के सभी पत्रकारो तथा पत्रकार संगठनो मे भारी रोष है इसी को लेकर सोमवार को जनपद बदायूं की सभी तहसीलो में आईरा ने नायब तहसीलदार बिसौली के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शंन क़र कार्यवाही हेतू जिलाधिकारी वदायूं के नाम ज्ञापन सौपा। वहीं आईरा के जिलाध्यक्ष ठा0 वेदपाल सिंह ने कहा कि, अगर नायब तहसीलदार विसौली के खिलाफ जल्द कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई तो आईरा संगठन बदायूं मे बडा आंदोलऩ छेड़ देगी । ज्ञापन के दौरान उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा बिसौली पुलिस क्षेत्राधिकारी शक्ति सिंह तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषि पाल सिंह सहित भारी पुलिस बल मैज़ूद रहा
ज्ञापन देने बालो में ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन के मंडल सचिव अब्दुल फरीद इदरीसी व आईरा जिलाध्यक्ष ठा0 वेदपालसिंह तहसील अध्यक्ष राजकुमार मौर्या विल्सी मे संरक्षक रविंन्द्र कुमार तहसील अध्यक्ष सुनील कुमार,सहसवान में जिलाउपाध्यक्ष मुशाहिज रजा तह अध्यक्ष एडवोकेटआसिम अली , दातागंज मे जिलाउपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तह अध्यक्ष रिकू शर्मा बदायूं में संरक्षक राजीवपाल प्रभारी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में सभी तहसीलो में ज्ञापन सौपे गये तथा कोषाध्यक्ष केंपी यादव,अरविन्द गौतम ,प्रमोद मिश्रा सचिन जौहरी, ह्विदेश तिवारी, प्रेम कमल बार्षणेय, दीपक बार्षणेय, माजिद, अरिबन्द गुप्ता, हिमांशू उपाध्याय, विजय गौतम, राहूल शाक्य, नाजिम हुसैन, भानु प्रताप चौहान, अखिलेश सोलंकी, विनोद भारद्वाज, अतुल कुमार, बलभ्रद सिंह, योगेश सिंह, असद अहमद, शकील बख्शी, जीशानअंसारी, दीपू सक्सैना, जीशान, दीपक ठाकुर, शिशुपाल सागर, कुलदीप सिंह, मनोज़ यादव, गौरव सिंह, सर्वेश, प्रशांत, अरुण कुमार, आदित्य भदौरिया, सौरभ पाल, राहूल शर्मा, पवन चौहान, जय सिंह सागर धीरेश सिंह सभी तहसीलो मे सैकडो पत्रकार साथियों ने मौजूद रहकर अपना विरोध प्रदर्शऩ किया ।