बागेश्वर: देवभूमि उत्तराखंड में वनाग्नि थमने का नाम नहीं ले रही है। आलम ये है कि बागेश्वर में डीएफओ कार्यालय तक आग पहुंच गई है। वहीं वन विभाग कार्यालय से सटा जंगल भी जलकर खाक हो गया इसके कारण रोपे गए नए पौंध भी जलकर खाक हो गए हैं।
वहीं गरुड़ के अंणा के वनों की आग अब काबू पर है लेकिन पिछले एक सप्ताह से वन लगातार जलने से गर्मी भी बढ़ने लगी है साथ ही पूरे इलाके में धुंए का गुबार है।
वैसे तो जिले के अधिकतर जंगल जल रहे हैं लेकिन बीते रविवार की रात प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय के पीछे का जंगल भी आग की चपेट में आ गया आग ने पूरे जंगल को घेर लिया।