रुद्रपुर: शासन और प्रशासन लाख अपराधमुक्त प्रदेश की बात करें लेकिन फिर भी अपराधी अपराध करने का अपना मंसूबा नहीं छोड़ना चाहते। आपको बता दें कि आज ऊधमसिंह नगर में पुलिस ने एक बड़ी साजिश को असफल कर दिया है । खुदा न खास्ता बदमाशों के मंसूबे कामयाब हो जाते तो देवभूमि में एक बड़ी वारदाता होने में देर न लगती ।
आपको बता दें कि चार बदमाश कोर्ट में पुलिस बल पर हमला कर आरोपित को छुड़ाने वाले थे लेकिन पुलिस को भनक लगने पर जेल से पेशी पर आरोपित को लाया ही नहीं गया। वहीं कोर्ट परिसर से चारों बदमाशों को मय असलहा पकड़ लिया गया।ुिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है।
लोगों का कहना है कि यदि वारदात सफल होती तो कोर्ट परिसर में अन्य मामलों के लिए आए लोग, वकील आदि से काफी भीड़ रहती है ऐसे में गोलीबारी होने पर बड़ा कांड हो सकता था।