योगी सरकार 2 के शासनकाल में अब ऐसा कुछ नहीं चलने वाला जो गैरकानूनी हो। प्रदेश में शिक्षा और सवास्थ विभाग को लेकर योगी सरकार काफी संवेदनशील है ऐसे में प्रदेश में बगैर मान्यता के चल रहे प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूलों को बंद किया जाएगा।
गौरतलब है कि बंद करने से पहले उन विद्यालयों के बच्चों को पड़ोसी राजकीय, सहायता प्राप्त या वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं।
निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून.2009 के तहत बिना मान्यता के कोई भी स्कूल संचालित नहीं हो सकता है। स्कूल चलो अभियान के दौरान फीडबैक मिला है कि बड़ी संख्या में बिना मान्यता के प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने इस फीडबैक के बाद सभी बीएसए को बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को बंद कराने और संचालकों से एक लाख रुपये जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए हैं।