बाराबंकी : हादसा सफदरगंज थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव के पास लखनऊ. अयोध्या हाईवे का है जहां एक तेज रफ्तार एसयूवी चालक को नींद आने से दुर्घटना घटी जिसमें चार लोंगों और चार भेड़ों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद एसयूवी को काटकर उसमें फंसे हुए शव को बाहर निकाला और मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर आज बुधवार की सुबह करीब 6ः00 बजे हुआ जहां अयोध्या की ओर से आ रही एसयूवी कार के चालक को नींद आने से कार डिवाइडर फांद कर गलत साइड में आ गई। इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से एसयूवी में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में एसयूवी के परखच्चे उड़ गए हादसे के बाद जहां कंटेनर चालक फरार हो गया वही एसयूवी सवार सभी चार लोग व चार भेड़ों की सांसे थम गई।सूचना मिलने के करीब आधा घंटे बाद सफदरगंज थाना अध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे भीषण हादसे के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। फौरन ही एएसपी दक्षिणी , सीओ सदर मौके पर पहुंच गए। एसयूवी की नंबर प्लेट और मोबाइल नंबर से एक की पहचान लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी सबी हैदर के रूप में हुई है।