बेंगलुरु: भारतीय किसान एूनियन टिकैत नेता राकेश टिकैत के मुह पर एक प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान काली स्याही फेंकने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि राकेश टिकैत कर्नाटक के बेंगलुरु में एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक स्थानीय किसान नेता ने राकेश टिकैत के मुंह पर काली स्याही फेंक दी।
खुद पर हुए स्याही हमले के बाद भारतीय किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये जिम्मेदारी यहां के पुलिस की है। यहां पुलिस ने सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया है उन्होंने इल्जाम लगाया कि ये पूर्व नियोजित औरसरकार की मिलीभगत से हुआ है। वहीं हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन के मुताबिक कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे लोग आपस में ही कुर्सी बाजी कर रहे थे । आपको बता दें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राकेश टिकट के नेतृत्व में गाजीपुर बॉर्डर पर केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन चल रहा था किसान आंदोलन के दौरान राकेश टिकैत बड़े किसान नेता के तौर पर उभरे हैं।
Sources Photo : ANI