देहरादून: आज उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विवि में स्थापित डा0 नित्यानंद हिमालयी शोध संस्थान बिल्डिंग का उद्घाटन करा । धामी ने कहा कि ये संस्थान हिमालय के तमाम शोधों को केंद्र बन जाएगा वहीं संस्थान में एक हिमालयन म्यूजिमय भी बनाया जाएगा।इस संस्थान में अब विधिवत शोध और अन्य कार्य शुरू किए जा सकेंगे इस दौरान विवि में वीसी प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने बताया कि संस्थान में एमए भूगोल और एमसएससी जियोलॉजी के कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं जिनके लिए जल्द स्थायी फैकल्टी भी नियुक्त की जाएगी, ताकि यहां विद्यार्थियों को हिमालय से जुड़े तथ्यों का इन विषयों में पूरा ज्ञान मिल सके।
बताया गया कि इस संस्थान के तहत गढ़वाली,कुमाऊंनी और जौनसारी में सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जाएंगे उन्होने बताया कि इसी के साथ विवि में गुरुवार और शुक्रवार को महिलाओं की तकनीकी क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने के मकसद से एक सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं की साइंस, टेक्नोलॉजी,इंजीनियरिंग और मैथ्स(स्टीईएम) एजुकेशन पर फोकस के लिए मंथन होगा।, इसमें देश भर से करीब 55 वैज्ञानिक,रिसर्चर और अधिकारी तथा राज्य से करीब 44 महिला वैज्ञानिक और रिसर्चर शामिल होंगी। वहीं गुरुवार शाम राज्य की संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे