देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित हो गया है। शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की मौजूदगी में परिषद की ओर से परीक्षा परिणाम जारी किया गया। छात्र परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।
हाईस्कूल में सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार टिहरी के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने टॉप किया है मुकुल ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जबकि इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार की छात्रा दीया राजपूत ने टॉप किया है दीया ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ0 नीता तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है हाईस्कूल की परीक्षा में 77.74 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 82.63 प्रतिशत रहा।
Related Stories
January 22, 2025
January 22, 2025