सलीम रज़ा //
देहरादून: आप’ का कुनबा बिखरने लगा है इसमें कोई शक नहीं है। ‘आप’ की नाव पर अपना राजनीतिक भविष्य तलाशने वाले ‘कर्नल’ कोठियाल ने अति महत्वाकांक्षी होकर आप की पतवार छोड़कर भाजपा की ‘मैट्रो’ पर सवार हो गये तो वहीं अब आप के बाली ने भी भाजपा का कुनबा बढ़ाने की सोंच ली। आपको बता दें कि धामी की धमक से फीकी पड़़ रही ‘आप’ की चमक से परेशान होकर आप के प्रदेश अध्यक्ष बाली ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की उपस्थिति में भगवा चादर ओढ़ ली।
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड के आम विधान सभा चुनाव में काशीपुर विधानसभा से पराजय के मुंह देखने बाले बाली वैसे तो छात्र राजनीति से ही सक्रिय थे वहीं उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। अब चूंकि निकाय चुनाव का वक्त भी करीब आ चुका है ऐसे में अपनी सियासी कश्ती को पार लगाने के लिए बाली ने भगवा पतवार थाम ली है। सही भी है अवसरवादिता की राजनीति का यही तकाजा भी है।