देहरादून: उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का दूसरा सत्र आज से शुरू हो गया है।वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट पेश किया पारंपरिक वेशभूषा में विधान सभा पहुंचे । वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन पटल पर 2022-23 के लिए 65 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया बजट में सीमांत क्षेत्र विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 20 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया है। वहीं सामुदायिक फिटनेस उपकरण के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10 करोड़ का भी प्रावधान किया गया है।
वहीं 1 हजार 750 की लागत से देहरादून से मसूरी परियोजना की भारत सरकार से स्वीकृति। जबकि 2 हजार 812 करोड़ की अर्बन योजना को भी स्वीकृति। स्वच्छ पेयजल के लिए जायका के माध्यम से 1 हजार 600 करोड़ की योजना। 14 हजार 387 करोड़ की वाह्य सहायतित योजना की सौगात केंद्र ने दी है।.चाय विकास योजना के लिए 18.4 करोड़ का प्रावधान किया गया है चाय बागानों को टी टूरिज्म के लिए तैयार किया जाएगा। ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर कार्य
.केंद्र पोषित व बाह्य सहायतित योजनाओं को तेजी से लागू करेंगे। इसके साथ ही 1 हजार 930 करोड़ की योजना से टिहरी झील का विकास किया जायेगा। बजट में ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर भी कार्य किया जायेगा वहीं धामी सरकार सरकारी विभागों में नवपरिवर्तन पर सरकार का फोकस इसके साथ ही कर्षि क्षेत्रों को बढ़ावा देने पर कार्य करने के लिए सरकार कृत संकल्प है।
.