मुंबई: महारष्ट्र में दौड़ रही अघाड़ी के पहियों में ब्रेक लग सकता है। फिलहाल ऐसे ही संकेत मिलना शुरू हो गये हैं कि सरकार में उठ रहे चक्रवात को हवा देने वाले खिलाड़ी एकपाथ शिंदे सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। बहरहाल इस उठापटक के बीच शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा विधानसभा भंग होने के संकेत देने के बाद से महाराष्ट्र में सियासी हलचलें बढ़ गई हैं।
खबर है कि भाजपा के सभी विधायक देवेंद्र फडणवीस के घर पर जमा हैं। वहीं कांग्रेस नेता कमलनाथ भी बालासाहेब थोराट के घर पहुंच गए हैं। इसके अलावा सीएम उद्धव ने दोपहर एक बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है।
महाराष्ट्र में सियासी तूफान के बीच कोराना भी हावी होने लगा है। पहले राज्यपाल कोश्यारी और अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। वहीं सरकार गिरने की संभावना और प्रबल हो जाती हैं जब इस सियासी उठापटक के बीच सीएम उद्धव के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर बायो से मंत्री पद हटा लिया है।