मुंबई: सांसद व शिवसेना नेता संजय राउत ने महराष्ट्र के हाई वोल्टेज ड्रामें के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार से मिलने के लिए आज शुक्रवार मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र पहुंचे। एनसीपी चीफ शरद पवार से मीटिंग के बाद संजय राउत ने कहा कि हम हार मानने वाले नहीं हैं।
हम जीतेंगे,हम सदन के फ्लोर पर जीतेंगे। अगर लड़ाई सड़क पर हुई तो हम वहां भी जीतेंगे। हमारा जिसे सामना करना है वह मुंबई में आ सकते हैं। (विधायकों ने) गलत कदम उठाया है हमने इनको वापस आने का मौका भी दिया लेकिन अब समय निकल चुका है। इससे पहले उन्होंने बागी नेता एकनाथ शिंदे को चेतावनी दी थी कि ऐसी लड़ाई या तो कानून के जरिए लड़ी जाती है या सड़कों पर।
राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा,‘अगर जरूरत पड़ी तो हमारे कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि संख्या बल कागज़ में ज़्यादा हो सकती है लेकिन अब यह लड़ाई क़ानूनी लड़ाई होगी। हमारे जिन 12 लोगों ने बगावत शुरू की है उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है जिसके लिए हमारे लोगों ने सभापति से मुलाकात की है।