जम्मू: बम-बम भोले,जय बर्फानी बाबा के जयकारों के बीच पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई। आज श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने झंडी दिखाकर कश्मीर के पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों की यात्रा के लिए रवाना किया।
आपको बता दें कि पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिये 43 दिवसीय तीर्थयात्रा बृहस्पतिवार को कश्मीर के दोनों आधार शिविरों से शुरू होगी और 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर इसका समापन होगा।जैसा कि मालूम है कोरोना काल की वजह से तकरीबन दो साल बाद प्रसिव् अमरनाथ यात्रा शुरू हुई है।
बम-बम भोले, और ‘जय बर्फानी बाबा की’के नारे लगाते हुए तीर्थयात्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वाहनों में भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए। जम्मू के महापौर चंदर मोहन गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र राणा,मुख्य सचिव डॉ0 अरुण कुमार मेहता सहित कई राजनेता और अधिकारियों के साथ उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रियों को कश्मीर के दोनों आधार शिविरों तक ले जाने वाली बसों और अन्य वाहनों के काफिले को झंडी दिखाकर रवाना किया।