नयी दिल्ली : उदयपुर में नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले उदयपुर के टेलर की नृशंस हत्या की देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने जम कर मजम्मत करी है। जैसा कि मालूम हो कि उदयपुर में दो मुस्लिम युवकों द्वारा एक दर्जी की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए आज कहा कि यह न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि गैर इस्लामी भी है।
इन संगठनों ने सभी से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह से कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना ख़ालिद सैफ़ुल्लाह रह़मानी ने एक बयान में कहा,‘भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने इस्लाम के पैग़म्बर के बारे में जो अपमानजनक शब्द कहे हैं, वह मुसलमानों के लिए अत्यन्त दुखदायी हैं इसके साथ ही सरकार का उस पर कोई कार्यवाही न करना ज़ख़्म पर नमक छिड़कने जैसा है।
उन्होंने कहा ,इसके बावजूद क़ानून को अपने हाथ में लेना और किसी व्यक्ति की हत्या कर देना निन्दनीय कृत्य है न तो क़ानून इसकी अनुमति इजाजत देता है और न इस्लामी शरीयत इसको जायज़ ठहराती है।उन्होंने कहा, ‘पर्सनल लॉ बोर्ड यह अपील करता है कि लोग धैर्य से काम लें और क़ानूनी मार्ग अपनाएं।
सरकार से अपील है कि कोई भी पवित्र व्यक्तित्व के अपमान के सम्बंध में सख़्त क़ानून बनना चाहिए और ऐसे मामलों में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जानी चाहिए।जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने भी हत्या की घटना की निंदा की है। उन्होंने एक बयान में कहा,जिसने भी इस घटना कोअंजाम दिया है उसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता यह देश के कानून और हमारे धर्म के खिलाफ है।