ज़ीशान सिद्दिक़ी //
बदायूं /सैदपुर / प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा के निर्देश पर महा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि मानसून का मौसम शुरू हो चुका है,ऐसे में यदि साफ सफाई में कोताही बरती जाती हैं तोे कई तरह की बीमारियां इंसान को घेर लेती हैं।
यदि अपने इर्द-गिर्द या अपने शरीर को स्वच्छ नहीं रख पाते हैं तो ये ही बीमारियां जान लेवा बन जाती हैं। कोरोना काल को शायद ही कोई भूल पाया हो,अभी भी देश और प्रदेशों में कोरोना के केस मिल रहे है। ऐसे में सवच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदेश के हर जिले,तहसील,ब्लाक,नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान मुख्यमंत्री के निर्देंश पर आयोजित किये जा रहे है।
आज नगर पंचायत सैदपुर में भी नगर क्षेत्र समिति की तरफ से प्राथमिक स्कूल में स्व्च्छता जागरूक अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान में स्कूल के नन्हे मुन्ने नौनिहालों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया साथ ही उन्हें स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई गई।
टीम ने अपने आसपास और अपने शरीर को स्वच्छ रखने के फायदों को भी बताया गया। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए नियमित तौर पर हाथ धोना,सोशल डिस्टेंसिंग,और मास्क के प्रति भी बच्चों को बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम में नगर पंचायत की तरफ से सय्यद असगर अली, निखिल कुमार, व विद्यालय स्टाफ की मौजूदगी में किया गया।