नयी दिल्ली: दिल्ली के कनाट प्लेस से बुरी खबर आ रही है जहां एक रेस्तरां में भीषण आग लग गई, फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार मध्य दिल्ली में कनॉट प्लेस इलाके के एक रेस्तरां में आज शुक्रवार सुबह आग लग गई।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि कनॉट प्लेस में बाहरी सर्कल के ‘हाई.फाई’ रेस्तरां में आग लगने की सूचना सुबह पांच बजकर 32 मिनट पर मिली।उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर छह दमकल गाड़ियों को भेजा गया और आग पर सुबह छह बजकर 35 मिनट पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है।