रुद्रप्रयाग: दो दिन पूर्व बद्रीनाथ हाईवे पर रूद्रप्रयाग से 6 किलोमीटर दूर नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी।
मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस ने पुल का निर्माण कर रही एजेंसी आरसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर और सहायक अभियंता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वहीं जिलाधिकारी ने भी उच्चस्तरीय जांच को लेकर शासन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है।
इस घटना के बाद पुल का निर्माण कार्य रोक दिया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।