कोटद्वार: कुछ समय पहले देवभूमि में बहुत शोर था कि चोटी कटवा गिरोह आया हुआ है। ऐसा नही था कि ये मात्र कोरी अफवाह थी वल्कि कई महिलाओं की चोटी भी कटी हुई थी हालांकि कोई पुलिस के हाथ नहीं चढ़ पाया। अब फिर एक बार उत्तराखंड में चोटी कटने के मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि यहां पिछले दो दिन में छह युवतियां इसकी शिकार बनी हैं। कोटद्वार में ऐसे छह मामले सामने आने के बाद से फिर दहशत का माहौल है।
वहीं कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में चोटी कटने के मामले प्रकाश में आने लगे हैं। पिछले दो दिनों में मोहल्ला लकड़ीपड़ाव में छह युवतियों की चोटी काटी गई है इससे क्षेत्र में दहशत की स्थिति बनी हुई है। मामले में पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के अंतर्गत मोहल्ला लकड़ीपड़ाव निवासी शहाना ने बताया कि वह अपने टेलरिंग शाप में गई हुई थी। जब वह दुकान से बाहर निकली तो उसकी चोटी कटी हुई थी। बताया कि जिस वक्त वह दुकान में मौजूद थी वहां एक युवक आया, जिसने पेंट, कमीज की सिलाई पूछी।
शहाना को अंदेशा है कि इसी युवक ने उनकी चोटी काटी होगी। शहाना ने बताया कि पिछले दो दिनों में लकड़ीपड़ाव मोहल्ले में पांच अन्य युवतियों की भी चोटी काटी गई है। शहाना ने बाजार चौकी पुलिस में पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
बाजार चौकी प्रभारी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने जिन-जिन स्थानों पर घटनाएं हुई वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। सभी स्थानों पर एक युवक नजर आया है बताया कि युवक की तलाश तेज कर दी गई है।