पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने जैसे ही पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की संसद सदस्यता को खत्म किया उसके तुरंत बाद पाकिस्तान चुनाव आयोग के ऑफिर के बाहर फॉयरिंग की खबरें आ रही हैं। इमरान खान पर चुनाव आयोग को गलत जानकारी देने का आरोप हैं और इसके के मद्देनजर ईसी ने इमरान के खिलाफ ये कड़ा एक्शन लिया हैं।
आपको बता दें कि जब इमरान खान की सत्ता को पलटकर शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे तब इमरान खान की पार्टी ने पूरे इस्लामाबाद में जमकर प्रदर्शन भी किए थे। ऐसे में यह भी धमकी दी गयी थी कि इस्लामाबाद में हिंसात्मक दंगे किए जाएंगे।
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को अन्य देशों के प्रमुखों और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से प्राप्त राज्य उपहारों को अवैध रूप से बेचने के आरोप में सार्वजनिक पद पर रहने से अयोग्य घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया द्वारा दी गयी है।
खान की पाकिस्तान तहरीक.ए.इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने फैसले को तुरंत खारिज कर दिया। इसने कहा कि वह इस फैसले को चुनौती देने के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में अपील दायर करेगी और समर्थकों से सड़कों पर उतरने का आह्वान करेगी।