गोंडा: यहां से हादसे की खबर आ रही है जहां एक मकान में हुये विस्फोट से घर की छत गिर गई जिसके मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज यानि सोमवार की सुबह एक मकान में हुए विस्फोट से घर की छत गिर गई। इस हादसे में एक महिला की मृत्यु हो गई। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार प्राथमिक जानकारी के मुताबिक इस मकान में पटाखा बनाने के लिए एकत्रित किए गए बारूद में आग लगने से धमाका हुआ था।
पुलिस के अनुसार गोंडा जिले के नवाबगंज कस्बे में मकान में विस्फोट हो गया।उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि उससे मकान की छत गिरने के साथ-साथ बगल का एक अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये।
उन्होंने बताया कि तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया है। मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में खैरुन्निसा (52) की मौत हो गई और उनका बेटा इब्राहिम (32) जख्मी हो गया है।उन्होंने बताया कि इब्राहिम को उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है। एएसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया पटाखा निर्माण के लिए एकत्रित किए गए बारूद में आग लगने के कारण विस्फोट का मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक व फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।