अलवर जिले के बहरोड़ में पुलिस की कार्यशैली से नाराज स्थानीय सांसद बालकनाथ और बहरोड़ डीएसपी आनंद राव के बीच जमकर तीखी नोक-झोंक हुई। इस दौरान बालकनाथ के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। इससे बीजेपी सांसद उग्र हो गए और पुलिस अधिकारी को वर्दी वाला गुंडा करार दिया। साथ ही कहा कि डीएसपी स्थानीय विधायक की चमचागिरी में लगा रहता है।
विधायक के इशारे पर ही डीएसपी निर्दोष लोगों पर कार्रवाई कर रहा है।दरअसल, बीती 5 जनवरी को बहरोड़ में गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन पर फायरिंग हुई थी। इस मामले का आरोपी रामफल गुर्जर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और सांसद बालकनाथ के साथ एक कार्यक्रम में मंच पर नजर आया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपी रामफल गुर्जर के साथ दिखने वाले कांग्रेस और बीजेपी के चार नेताओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
इसी के चलते दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं ने थाना घेर लिया और दबाव बनाकर चारों को छुड़ा लिया। इसी मामले में सांसद बालकनाथ भी थाने जा पहुंचे और धक्का मुक्की हुई तो उन्होंने डीएसपी को धमका दिया।इस घटना के बाद महंत बालकनाथ के नेतृत्व में बहरोड़ डीएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बहरोड़ कांग्रेस सहित कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग पुलिस के खिलाफ थाने में जमा हो गए और पुलिस की कार्यशैली के विरोध में विरोध प्रदर्शन करने लगे।