मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक का 66 वर्ष की उम्र में आज तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके करीबी दोस्त और अभिनेता अनुपम खेर ने यह जानकारी दी। अनुपम खेर ने बताया कि सतीश कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की।
अनुपम खेर ने कहा, ‘‘बेचैनी महसूस होने के बाद सतीश कौशिक ने ड्राइवर से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा। देर रात करीब एक बजे उन्हें (अस्पताल जाते समय) रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा।’’ इससे पहले, अनुपम खेर ने एक ट्वीट में लिखा था कि वह सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं।
सतीश कौशिक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पूर्व छात्र सतीश कौशिक को ‘जाने भी दो यारों’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘दीवाना मस्ताना’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों में निभाए उनके किरदारों के लिए काफी सराहना मिली थी।