
आगरा : ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। टेढ़ी बगिया–जलेसर रोड स्थित एसएन स्टे गेस्ट हाउस में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कुख्यात क्षेत्रीय अपराधी राज चौहान के रूप में हुई है। घटना के बाद गेस्ट हाउस परिसर में अफरा-तफरी मच गई, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। देर रात मृतक के चाचा नरेश चौहान, निवासी हाथरस की तहरीर पर अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू करते हुए संभावित आरोपियों की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, राज चौहान का आपराधिक इतिहास रहा है और उस पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज थे। बताया जा रहा है कि उसकी कई लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वारदात के समय गेस्ट हाउस के कमरे में शराब पी जा रही थी। इसी दौरान उसके साथ मौजूद कुछ युवकों से विवाद हुआ, जिसके बाद अचानक फायरिंग शुरू हो गई।
प्रत्यक्ष परिस्थितियों के अनुसार, गोली लगने के बाद राज चौहान घायल अवस्था में कमरे से निकलकर गैलरी की ओर भागा, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा करते हुए उस पर दोबारा गोलियां बरसा दीं। उसे कुल चार गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को घटनास्थल से पांच खोखे बरामद हुए हैं, जिससे ताबड़तोड़ फायरिंग की पुष्टि होती है।
डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि हत्या में शामिल लोगों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। गेस्ट हाउस और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही राज चौहान के संपर्कों, पुरानी दुश्मनियों और घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
घटना के बाद क्षेत्र में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस वारदात ने एक बार फिर शहर में अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस और आपसी रंजिश के चलते होने वाली हिंसक घटनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।







