
दिलशाद खान को प्रतिनिधि प्रमाण पत्र देते विधायक आशुतोष मौर्य //
सैदपुर: दिलशाद खान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है,अपने सौम्य और मृदुल व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले दिलशाद खान पूर्व में सभासद भी रह चुके हैं। अपने कार्यकाल में दिलशाद खान वार्ड की हर छोटी से छोटी समस्या को गंभीरता के साथ उठाकर उसका समाधान निकालते थे। इसी का परिणाम था कि दिलशाद खान के राजनीतिक कौशल से प्रेरित होकर उन्हें सांसद प्रतिनिधि बनाया गया था।
अभी हाल ही में संपन्न हुये नगर पंचायत चुनाव में भी दिलशाद खान ने अपने वार्ड के लिए चुनाव लड़ा था। इस बार दिलशाद खान को को 112 बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य ने उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाया है। उनके विधायक प्रतिनिधि चुने जाने के बाद उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके आवास पर निरंतर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
विधायक द्वारा दिलशाद खान को प्रमााण पत्र जारी किया गया, जिसे उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष इशरत अली खान को सौंपा जिसमें उन्हें नगर पंचायत की हर बैठक में विधायक की अनुपस्थिति मं उनके प्रतिनिधि के रूप में अधिकार दिया गया है। नव निर्वाचित अध्यक्ष इशरत अली खान ने प्रमाण पत्र को नगर पंचायत कार्यालय में रिसीव करवाकर उन्हें बधाई दी व मिष्ठाान वितरित किया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 6 के सभासद एहतराम उद्दीन,शानू ठेकेदार,जहीर उल हसन सहित कई लोग मौजूद थे।