पाकिस्तान से एक बड़े आतंकी हमले की खबर आई है। आपको बता दे किं वहां के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुलिस स्टेशन पर आत्मघाती हमला हुआ है, जिसमें 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। हमले में 16 अन्य लोग घायल भी हैं। खबर के अनुसार, घटना खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले की है, जहां के दाराबान पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ।
बता दें कि डेरा इस्माइल खान जिला आदिवासी बहुल दक्षिणी वजीरिस्तान जिले से लगता है। पुलिस ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को पुलिस स्टेशन की इमारत से टकरा दिया। हमला करने वाले सभी आतंकी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है और इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
तहरीक ए जिहाद पाकिस्तान नामक संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि इस संगठन ने पाकिस्तान में कई बड़े हमलों को अंजाम दिया है। तहरीक ए जिहाद पाकिस्तान के प्रवक्ता मुल्ला कासिम ने बताया कि यह एक आत्मघाती हमला था। फिलहाल डेरा इस्माइल खान जिले के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। साथ ही सभी स्कूल.कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।