बिजनौर: धनबाद फिरोजपुर रेलगाड़ी टूटकर दो टुकड़ों में बंट गई और किसी को पता तक नहीं चला। जब ट्रेन का एसी फेल हुआ तो लगा कि किसी ने चेन पुलिंग कर दी है। यह ट्रेन लगभग 3ः40 बजे चकराजमल रेलवे स्टेशन से गुजरी तो कुछ ही दूरी पर कोच संख्या एस 4 व एस तीन को जोड़ने वाली कपलिंग टूट गई। इस कारण पावर इंजन से जुड़े आठ कोच आगे निकल गए और 13 कोच पीछे ही रह गये। कुछ देर बाद जब पीछे के डिब्बो की रफ्तार कम हुई व एसी फेल हुआ, तब यात्रियों को लगा कि किसी ने चेन पुलिंग कर दी है।
गार्ड को पता चला, इसके बाद रेलगाड़ी चालक को इसकी जानकारी दी गयी, तब तक पावर इंजन सहित आठ डिब्बे स्योहारा व बाकी डिब्बे रायपुर रुक गये थे। घटना की जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम को दी गयी। उसके बाद पावर इंजन के माध्यम से रायपुर खड़े रह गये 13 डिब्बो को स्योहारा रेलवे स्टेशन लाया गया। आपको बता दें धनबाद फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन के एस 3 व एस 4 डिब्बे के बीच कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। स्योहारा स्टेशन पर शंटिंग कर दोनों हिस्सों को जोड़ने के बाद 7ः 38 बजे मुरादाबाद के लिए ट्रेन को रवाना किया गया।
इस बीच पुलिस की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा काटा। इसके बाद सिविल पुलिस द्वारा परीक्षा देने जाने वाले बच्चों को पांच बसों द्वारा मुरादाबाद व बरेली भेजने की व्यवस्था की गयी। इसके बाद भी बचे अभ्यर्थियों को स्योहारा न रुकने वाली एक्सप्रेस अमृतसर हावड़ा व दरभंगा को रोककर भिजवाया गया। धनबाद फिरोजपुर रेलगाड़ी का कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में रेलगाड़ी बंटने की सूचना पर विभाग में अफरातफरी का माहौल हो गया।
कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिलने पर मुरादाबाद से आई टीएक्सआर टीम ने मोर्चा संभाला। एस 4 कोच को अलग कर बाकि ट्रेन के डिब्बों को जोड़कर लगभग चार घंटे बाद सुरक्षित 7‘38 पर मुरादाबाद रवाना किया गया। रेलगाड़ी को मुरादाबाद के लिये रवाना करने के बाद पावर इंजन की मदद से एस 4 कोच को मुरादाबाद रेलवे की कार्यशाला में भेजा गया।