
मुज़फ्फरनगर: जनपद के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में 11 अप्रैल को चारा काटने गई महिला सरोज की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला की हत्या उसके ही रिश्तेदार ने लालच में आकर की थी।
पानी पिलाने के बहाने बुलाया, कुंडल देखकर जागा लालच
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि सरोज दोपहर के समय दरांती लेकर जंगल की ओर चारा काटने निकली थी। रास्ते में उसके खानदानी देवर भंवर सिंह से बातचीत हुई, जिसने उसे पानी पिलाने के बहाने अपने घर बुला लिया। वहीं, महिला के कानों में पहने सोने के कुंडल देखकर आरोपी का लालच जाग उठा।
राज खोलने की धमकी से घबराया, कर दी हत्या
आरोपी ने कुंडल लूट लिए और जब महिला ने घर जाकर सब बताने की बात कही, तो वह घबरा गया। खुद को फंसता देख उसने महिला का मुंह कपड़े से दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को बोरे में भरकर बाइक पर ले गया और सरधना थाना क्षेत्र के एक रजबहे में फेंक दिया।
सीसीटीवी फुटेज बना सुराग
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गांव के एक घर में लगे सीसीटीवी फुटेज से हुई, जिसमें वह बाइक पर जाते और फिर खाली बाइक से लौटते नजर आया। बोरे के न दिखने पर पुलिस को शक हुआ और जांच की दिशा उसी ओर मुड़ गई।
बहादरपुर कट से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने मंगलवार को बहादरपुर कट हाईवे के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर महिला के कुंडल, दरांती और उसके खून लगे कपड़े बरामद किए गए।
गांव में अकेला रहता था आरोपी
पुलिस के अनुसार, आरोपी का एक घर दौलतपुर में और दूसरा नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एटूजेड रोड पर है, जहां उसकी पत्नी और बहू रहती हैं। आरोपी के दोनों बेटे शादीशुदा हैं, जिनमें से एक बेंगलुरु में नौकरी करता है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपने परिजनों से मिलने से भी इनकार कर दिया।
हत्या के बाद गांव में करता रहा सामान्य गतिविधियां
हत्या के बाद भी आरोपी गांव में सामान्य रूप से अपने कार्य करता रहा, जिससे किसी को उस पर शक नहीं हुआ। लेकिन जब पुलिस की जांच तेज हुई तो वह भागने की फिराक में था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया।