
आगरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के मथुरा के बलदेव क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली से बटेश्वर अखंड रामायण पाठ और भंडारे के लिए जा रहे परिवार की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में हरलालपुरा गांव के रहने वाले धर्मवीर (48), उनके दो बेटे, दो भांजे और एक पारिवारिक मित्र शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
घटना इतनी भीषण थी कि दो शव कार के भीतर फंस गए थे, जिन्हें निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों की पहचान धर्मवीर के अलावा उनके भांजे दलवीर उर्फ छुल्ले, पारस सिंह, और बेटे के दोस्त दुष्यंत के रूप में हुई है। धर्मवीर की पत्नी सोनी और बेटी पायल की हालत गंभीर बनी हुई है और वे अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही हैं।
हरलालपुरा निवासी धर्मवीर अपने परिवार के साथ दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में रहकर कैटरिंग का काम करते थे। उनके चचेरे भाई प्रहलाद सिंह ने बताया कि बटेश्वर में भंडारे के आयोजन के लिए धर्मशाला बुक कराई गई थी, और धर्मवीर परिवार समेत शुक्रवार रात दिल्ली से निकले थे। हादसा रात तीन बजे के करीब हुआ, जिसकी जानकारी चार बजे बासौनी पुलिस द्वारा दी गई। इसके बाद परिवार के लोग मथुरा रवाना हो गए।
गांव में हादसे की खबर फैलते ही मातम छा गया। धर्मवीर जबर सिंह के चार बेटों में तीसरे नंबर की संतान थे। परिवार के बाकी सदस्य और रिश्तेदार गहरे शोक में हैं। ग्रामीणों की आंखें नम हैं और पूरे गांव का माहौल गमगीन है। पुलिस ने बताया कि हादसे में शामिल अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार राय और थाना प्रभारी रंजना सचान के अनुसार, हादसे की विस्तृत जांच जारी है।