
देहरादून: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के संयुक्त प्रयासों से जिला कारागार देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह खिमाल के दिशा-निर्देशन में सचिव श्रीमती सीमा डुँगराकोटी ने किया।
इस अवसर पर डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउंसिल श्री शमीम काशिफ, असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउंसिल श्री नीतीश भडूला, जेलर श्री पवन कोठारी और डिप्टी जेलर भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बंदियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने नेल्सन मंडेला के जेल में बिताए 27 वर्षों और उनके द्वारा शुरू किए गए सुधारों पर प्रकाश डालते हुए बंदियों को प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि अतीत चाहे जैसा भी रहा हो, भविष्य को संवारने का अवसर हर किसी के पास होता है। अधिकारियों ने जेल में संचालित शैक्षणिक, कौशल विकास, मानसिक विकास, योग और आत्म सुधार कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा बताया कि इन माध्यमों से बंदी अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाकर समाज में पुनः सम्मानजनक स्थान प्राप्त कर सकते हैं।
इस उपलक्ष्य में एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बंदियों की जांच कर आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। साथ ही, उन्हें उनके कानूनी अधिकारों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विधिक सहायता की विस्तृत जानकारी भी दी गई।