
देहरादून : उत्तराखण्ड सरकार ने शहीद सैनिकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर सेवायोजन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दो परिवारों को राहत और सम्मान प्रदान किया है। मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदन दिए जाने के बाद शहीद जगेंद्र सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती किरण को टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी कार्यालय में समूह ग के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इसी प्रकार शहीद आदर्श नेगी के भाई श्री अभिषेक नेगी को अधीक्षण अभियंता, आठवां वृत्त, लोक निर्माण विभाग, नई टिहरी के कार्यालय में समूह ग के पद पर सेवायोजित करने की प्रक्रिया पूरी की गई है।
राज्य सरकार की यह पहल उन परिवारों के लिए संबल के रूप में देखी जा रही है, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्रियजनों को खो दिया। नियमावली के अनुसार भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों में शहीद हुए उत्तराखण्ड के स्थायी निवासियों के आश्रितों को राज्याधीन सेवाओं में अनुकंपा के आधार पर सेवायोजित करने का प्रावधान है। इसी नीति के अंतर्गत टिहरी गढ़वाल जिले के इन दोनों शहीद परिवारों के सदस्यों को सेवायोजन की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री द्वारा दी गई इस स्वीकृति के बाद दोनों परिवारों को न केवल रोजगार का अवसर मिलेगा बल्कि यह निर्णय राज्य सरकार की शहीदों के प्रति सम्मान और उनके परिवारों के प्रति संवेदनशीलता का भी प्रमाण है। सरकार का कहना है कि शहीदों के परिवारों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देना उसकी जिम्मेदारी है और इसी दिशा में अनुकंपा नियुक्ति एक ठोस कदम है।
प्रदेश में समय-समय पर शहीदों के आश्रितों को विभिन्न विभागों में सेवायोजित किया जाता रहा है ताकि उन्हें जीवनयापन के साथ-साथ सामाजिक गरिमा भी प्राप्त हो। शहीद जगेंद्र सिंह और शहीद आदर्श नेगी के परिवारों के सदस्यों की नियुक्ति से यह संदेश भी स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार अपने वीर सपूतों के बलिदान को कभी नहीं भूलती और उनके परिजनों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस फैसले से टिहरी गढ़वाल के स्थानीय लोगों में भी सकारात्मक संदेश गया है कि राज्य सरकार शहीदों के सम्मान और उनके परिवारों की बेहतरी को प्राथमिकता दे रही है। नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों आश्रित अपने-अपने विभागों में सेवाएं देकर न केवल परिवार के लिए सहारा बनेंगे बल्कि परोक्ष रूप से राज्य के विकास कार्यों में भी योगदान करेंगे।