
सैदपुर : बुधवार को अचानक बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, जिससे लोगों में तनाव और बेचैनी की स्थिति उत्पन्न हो गई। दो घंटे तक क्षेत्र में सन्नाटा और खौफ का माहौल रहा। इसी दौरान हाजी नाहिद हुसैन ने पहल करते हुए बरेली के मरकज से संपर्क साधा। वहां से जिला मुख्यालय पुलिस को फोन गया, जिसके बाद हालात संभलने लगे। स्थिति को सामान्य करने के लिए हाजी नाहिद हुसैन ने अपनी तरफ से एक पोस्ट भी डाली, जिससे बस्ती का माहौल खुशगवार बन गया और “I LOVE MUHAMMAD” के बैनर लगाने वालों का डर भी दूर हो गया।
इस पूरी उथल-पुथल में हाजी नाहिद हुसैन की कोशिशें और उनके द्वारा दिया गया वक्त सराहनीय रहा। उनकी इस पहल से न केवल बस्ती में शांति लौटी, बल्कि लोगों के अंदर का डर भी खत्म हो गया। हमारी आवाज़ ग्रुप की ओर से हाजी नाहिद हुसैन को इस अवसर पर एजाज से नवाजा गया।
लोगों ने कहा कि हाजी नाहिद हुसैन ने जिस तरह से हालात को संभाला, वह काबिले तारीफ है। अल्लाह तआला से दुआ की गई कि वह कौम के साथ नौजवानों को हिम्मत और हौसला अता फरमाए। इस मौके पर ग्रुप एडमिन खालिद खान, फुरकान कादरी, वाजिद खान, तौसीफ रज़ा, मुख्लिस रहमान, इमरान कुरैशी, सुबहान कुरैशी, कासिम कुरैशी और फुरकान कुरैशी भी मौजूद रहे।