
वृंदावन : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज सुबह श्रीबांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने अपने परिवार के साथ बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर करीब 30 मिनट तक देहरी पूजन और आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान उनकी बेटी, दामाद और पोते-पोती भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति ने दर्शन के बाद कहा कि बांके बिहारी के दर्शन कर वे धन्य हो गई हैं।
इसके बाद उन्होंने निधिवनराज मंदिर में लगभग आधा घंटे रुकर 500 मीटर की परिक्रमा की और हरिदास जी के मंदिर में श्रृंगार भेंट की। राष्ट्रपति ने परिवार के साथ बिहारी जी की प्राकट्यस्थली के दर्शन भी किए।
उनके आगमन के मद्देनजर श्रीबांकेबिहारी मंदिर, छटीकरा रेलवे स्टेशन, श्रीकुब्जा-कृष्ण मंदिर समेत प्रस्तावित स्थलों पर पीएसी के जवान, एलआईयू, सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी और स्थानीय पुलिसकर्मी तैनात किए गए। मंदिर मार्ग पर स्थित घरों के दरवाजे बंद करवा दिए गए और गलियों में सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई। नागरिकों को इस दौरान आवागमन की अनुमति नहीं दी गई।