
देहरादून : राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवंबर को देहरादून पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे और लगभग ढाई घंटे तक दून में रहेंगे। इस दौरान वे एफआरआई (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जहां राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल एफआरआई में तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। वहां प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए राज्य की उपलब्धियों और विकास यात्रा को प्रदर्शित करने वाली एक विशेष गैलरी तैयार की गई है। आयोजन स्थल को उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा के रंगों से सजाया गया है। अनुमान है कि कार्यक्रम में करीब एक लाख लोग उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) पहुंचेंगे और वहां से सीधे एफआरआई जाएंगे। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री का यह दौरा लगभग ढाई घंटे का होगा। वे दोपहर करीब 1:15 बजे तक एफआरआई में रहेंगे और राज्य के विकास कार्यों की प्रगति पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद 1:30 बजे वे वापस लौट जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित राज्य के तमाम मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहेंगे।







