
उरई : एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों युवक भंडारा खाकर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कॉलेज भेजा, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।
घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गधेला की है, जहां हर वर्ष की तरह 11 कुंडी यज्ञ एवं भागवत का आयोजन किया गया था। मंगलवार को आसपास के गांवों के लोगों को बुलाया गया था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हथना बुजुर्ग गांव के तीन दोस्त – अंशुमान परिहार (17), अंकित साकवार (14) और कृष्ण कुमार (14) एक ही बाइक से रात करीब नौ बजे भंडारा खाने पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि वापसी के दौरान सड़क कच्ची होने के साथ-साथ रास्ते में कई गड्ढे होने के कारण बाइक तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गई और सीधे विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कृष्ण कुमार और अंशुमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों युवक हेलमेट नहीं पहने हुए थे और सिर के बल पोल से टकराने के कारण उनकी जान नहीं बच सकी। एक ही गांव के तीन किशोरों की मौत की खबर से हथना बुजुर्ग और आसपास के इलाकों में शोक की लहर है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में माहौल गमगीन है।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।






