
बरेली : स्टेडियम रोड पर बुधवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार बुजुर्ग दंपती को ट्रक ने टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के वक्त रोड पर नो एंट्री लागू थी, इसके बावजूद ट्रक के प्रवेश ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया और लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर रोष जताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत किया और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, आशापुरम कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय रिटायर्ड बैंक कर्मी मुकेश अग्रवाल अपनी 62 वर्षीय पत्नी सुनीता अग्रवाल को स्कूटी पर बैठाकर दवाइयां दिलाने के लिए निकले थे। स्टेडियम रोड स्थित आई हॉस्पिटल के सामने पहुंचते ही नो एंट्री में घुसे ट्रक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी और उसके बाद उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गया। हादसे में सुनीता अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुकेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और नो एंट्री में भारी वाहनों के आवागमन पर रोष जताते हुए हंगामा किया। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे थे कि पुलिस बिना हेलमेट के बाइक सवारों पर आसानी से कार्रवाई करती है, लेकिन बड़े ट्रकों और भारी वाहनों को रोकने में नाकाम रहती है। हादसे के बाद रोड पर करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इधर, इलाके में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है।






