
रामपुर : मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। दुबई और कुवैत में रह रहे दो व्यक्तियों के नाम से एसआईआर फॉर्म जमा कराए गए, जबकि वे वर्तमान में भारत में नहीं रहते। जांच में यह तथ्य सामने आने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार वर्मा के अनुसार जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। शहर विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त कर डिजिटलीकरण का कार्य कर रहे हैं। इसी प्रक्रिया के दौरान पता चला कि दो मतदाताओं में से एक दुबई और दूसरा कुवैत में निवासरत है, जबकि उनके नाम से गणना प्रपत्र स्थानीय स्तर पर भरे गए थे।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों व्यक्तियों की बहन ने जानकारी छिपाते हुए फॉर्म जमा कराए, जो निर्वाचन नियमों का गंभीर उल्लंघन है। इस पर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा संबंधित थाने में केस दर्ज कराया गया है। प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि यदि किसी मतदाता का नाम दो स्थानों पर दर्ज है, तो वह केवल वास्तविक निवास स्थान से ही गणना प्रपत्र भरे। गलत जानकारी देना, तथ्य छिपाना या दोहरी प्रविष्टि रखना दंडनीय अपराध माना जाएगा। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने विवरण पूरी तरह से सही और अद्यतन ही उपलब्ध कराएं। इसी बीच बरेली रोड स्थित भारत गार्डन में बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने बताया कि जिले में अब तक 96.5 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण हो चुका है और शेष कार्य 11 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। 16 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होने के बाद सी कैटेगरी में आने वाले मतदाताओं को नोटिस भेजे जाएंगे। प्रशिक्षण में गणना प्रपत्र भरने, विवरण सत्यापन व डेटा मिलान की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार वर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं बीएलओ उपस्थित रहे।




