
मुरादाबाद : मुरादाबाद–आगरा नेशनल हाईवे पर देर रात हुए सड़क हादसे में सवारियों से भरे ऑटो को एक अन्य वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब ऑटो मुरादाबाद से कुंदरकी की ओर जा रहा था और भीकनपुर कुलवाड़ा के पास ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो पलटकर सड़क किनारे जा गिरा।
दुर्घटना में कुंदरकी नगर के मोहल्ला नूरुल्ला निकट पैंठ बाजार निवासी फल विक्रेता जैद (26) पुत्र लियाकत, मझोला थाना क्षेत्र के मोहल्ला जयंतीपुर निवासी ऑटो चालक मोहम्मद सुल्तान (32) पुत्र शमशाद हुसैन और रामपुर जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भीतरगांव के निवासी कृष्णनाथ (19) पुत्र राजेंद्र नाथ की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल व्यक्तियों में शाहबाद के भीतरगांव निवासी राजकुमार और कुंदरकी के मोहल्ला नूरुल्ला निवासी अनीस की हालत गंभीर है। दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के निवासियों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। उसकी पहचान के लिए हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य स्रोतों की जांच की जा रही है।स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद हाईवे पर तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग पर कड़ा नियंत्रण लागू करने की मांग उठाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।





