
देहरादून : उत्तराखंड में भले ही इन दिनों बारिश और बर्फबारी न हो रही हो, लेकिन पहाड़ी इलाकों में पड़ रहे पाले और मैदानी क्षेत्रों में चल रही शीतलहर ने सूखी ठंड को और बढ़ा दिया है। सुबह और रात के समय ठंड का असर अधिक महसूस किया जा रहा है, जबकि दिन में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिल रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार 13 जनवरी को प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि देहरादून समेत छह जिलों में घना कोहरा छाए रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मंगलवार को मैदानी जिलों देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के साथ-साथ नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। कोहरे के चलते सुबह के समय दृश्यता कम रहने से सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी प्रदेश में ठंड का असर बना रहेगा। 16 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि 17 और 18 जनवरी को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।मौसम विशेषज्ञों ने लोगों से सुबह-शाम सावधानी बरतने और कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता रखने की अपील की है।




