
हरिद्वार : जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में विकास खण्ड नारसन की न्याय पंचायत ढंढेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत नगला इमरती स्थित गौतम फार्म हाउस में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से 874 क्षेत्रवासियों को लाभान्वित किया गया तथा 456 लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविर में कुल 7031 लोगों ने प्रतिभाग किया।
शिविर के दौरान ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 403 समस्याएं दर्ज कराई गईं, जिनमें भूमि विवाद, अतिक्रमण, जलभराव, विद्युत, पेयजल और आवास से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं। इनमें से 178 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष समस्याओं को त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में पहली बार सभी न्याय पंचायतों में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य सरकारी सेवाओं और योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाना है, ताकि लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें और समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो सके।
उन्होंने बताया कि यह अभियान 17 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हुआ है और 45 दिनों तक चलेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य सुशासन स्थापित करना, भ्रष्टाचार कम करना और पारदर्शिता बढ़ाना है। दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य सेवाएं, पेंशन, कृषि और अन्य योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना भी इस अभियान का प्रमुख लक्ष्य है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और अब तक 14 हजार से अधिक नए गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ा जा चुका है। साथ ही रिंग रोड और फ्लाईओवर निर्माण की योजनाओं पर भी कार्य चल रहा है।उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना, शीतकालीन यात्रा, साहसिक पर्यटन और आदि कैलाश यात्रा को बढ़ावा देने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी।
राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच का परिणाम है, जिससे गांव-गांव तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में हाईवे निर्माण, मेडिकल कॉलेज और अन्य विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि शिविर में दर्ज 403 शिकायतों में से 178 का मौके पर निस्तारण किया गया है तथा शेष का शीघ्र समाधान कराया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी मंत्री का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा पात्र लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट और दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की।कार्यक्रम में विधायक, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।






