
खटीमा/देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा के नगला तराई रोड स्थित हर्षु इंक्लेव में सुमित गुम्बर के आवास पर आयोजित सार्वजनिक लोहड़ी समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को लोहड़ी पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोहड़ी पर्व हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है, जो समाज में आपसी भाईचारे, सौहार्द और एकता की भावना को मजबूत करता है। यह पर्व नई फसल के स्वागत और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए क्षेत्र के विकास से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दे रही है और खटीमा सहित पूरे तराई क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और रोजगार जैसे क्षेत्रों में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं, ताकि आमजन को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
लोहड़ी समारोह के दौरान पारंपरिक ढोल-नगाड़ों की गूंज, लोकगीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। लोगों ने अलाव के चारों ओर परिक्रमा कर तिल, मूंगफली, रेवड़ी और गजक अर्पित कर पर्व की परंपरा निभाई। मुख्यमंत्री ने भी विधिवत रूप से लोहड़ी की अग्नि में आहुति देकर प्रदेशवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मेयर दीपक बाली, विकास शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, डॉ. प्रेम सिंह राणा, ब्लॉक प्रमुख सरिता राणा, जिला अध्यक्ष कमल जिन्दल, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, वीसी जय किशन, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. उत्तम सिंह नेगी, सीएमओ डॉ. के.के. अग्रवाल, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजकों ने मुख्यमंत्री के आगमन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देते हैं।
समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं और युवाओं ने भी भाग लिया। लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं और सुझाव भी साझा किए, जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व प्रदेश में खुशहाली, समृद्धि और शांति लेकर आए, यही उनकी कामना है।




