
काशीपुर : आईटीआई थाना पुलिस ने मृतक सुखवंत सिंह के मामले में उनके भाई की तहरीर पर छह महिलाओं सहित राधे हरि डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गुरप्रेम सिंह समेत 26 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने धोखाधड़ी, मानसिक उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़े गंभीर आरोपों के आधार पर मुकदमा कायम किया है।
आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम दक्षिणी पैगा निवासी परविंदर सिंह पुत्र तेजा सिंह ने सोमवार सुबह पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने और उसके भाई सुखवंत सिंह ने बलवंत सिंह उर्फ काला व कुलवंत सिंह निवासी बक्सौरा कुंडा थाना क्षेत्र से करीब सात एकड़ जमीन खरीदी थी। सौदे के दौरान बलवंत सिंह ने बताया कि यह जमीन पहले ही प्रॉपर्टी डीलर अमरजीत सिंह, आशीष चौहान उर्फ पटवारी और कुलविंदर सिंह को बेची जा चुकी है और उनका कार्यालय बाजपुर रोड स्थित श्यामपुरम नहर के पास है।
इसके बाद परविंदर सिंह और उसके भाई सुखवंत सिंह ने अमरजीत सिंह, आशीष चौहान उर्फ पटवारी और कुलविंदर सिंह से 34 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से 6.84 एकड़ जमीन खरीदने का सौदा किया। तय हुआ कि रजिस्ट्री के दिन 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। पीड़ित पक्ष के अनुसार तय समय पर वे रुपये लेकर रजिस्ट्री कराने पहुंचे, लेकिन आरोपितों ने रजिस्ट्री नहीं कराई और लगातार टालमटोल करते रहे।
तहरीर में बताया गया कि जब रजिस्ट्री नहीं हो सकी तो रिश्तेदार सिंह पन्नू के माध्यम से मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया। इसी दौरान आरोपितों ने मिलकर विमल कुमार के प्लॉट का सौदा चार करोड़ पांच लाख रुपये में तय कराया। जमीन खरीदने के नाम पर पीड़ितों से अमरजीत सिंह, आशीष चौहान उर्फ पटवारी और कुलविंदर सिंह के खातों में एक करोड़ दो लाख रुपये ट्रांसफर कराए गए और नकद कुल दो करोड़ 80 लाख रुपये लिए गए।
परविंदर सिंह का आरोप है कि इस तरह कुल तीन करोड़ 82 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर हड़प लिए गए। बार-बार रजिस्ट्री कराने की मांग करने पर न तो जमीन की रजिस्ट्री की गई और न ही रुपये वापस किए गए। इस दौरान दोनों भाइयों को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
पीड़ित के अनुसार इसी प्रताड़ना से परेशान होकर उसके भाई सुखवंत सिंह ने 10 जनवरी की रात हल्द्वानी स्थित देवभूमि होटल के एक कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
आईटीआई थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह महिलाओं समेत कुल 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी आरोपितों की भूमिका की गहनता से पड़ताल की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




