
देहरादून : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान जनपद बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस वीरगति पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया ने राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनका यह बलिदान देश कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि शहीद की वीरता, साहस और कर्तव्यनिष्ठा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।
मंत्री गणेश जोशी ने शहीद जवान की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में प्रदेश सरकार शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जनपद के सिंहपोरा क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान हवलदार गजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान उन्होंने वीरगति प्राप्त की। देश की सुरक्षा के लिए उन्होंने अंतिम सांस तक आतंकियों से मुकाबला किया।
प्रदेश के वीर सपूत की शहादत से बागेश्वर सहित पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। लोगों ने कहा कि हवलदार गजेंद्र सिंह ने मातृभूमि की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया है, उस पर पूरे प्रदेश को गर्व है।प्रदेश सरकार की ओर से शहीद जवान के पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव लाया जाएगा, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।






