
देहरादून: साहित्य व राष्ट्रीय एकता के लिए समर्पित साहित्यिक व सामाजिक संस्था परवाज़े अमन के ओल्ड मसूरी रोड स्थित के केंद्रीय कार्यालय में मासिक नशिस्त में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एआईसीसी सदस्य व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने जब उपस्थित शायरों व कवियों के कुछ साहित्यिक सुनाने के आग्रह पर मशहूर शायर लेखक जावेद अख्तर रचित नज़्म “जिधर जाते हैं सब, उधर जाना अच्छा नहीं लगता, मुझे पामाल रस्तों का सफर अच्छा नहीं लगता। झूठी बातों को खामोशी से सुनना उस पे हामी भर लेना, बहुत हैं फायदे इसके मगर अच्छा नहीं लगता।” सुनाई तो दो घंटे चली इस साहित्य, कविता और शेरो शायरी की महफिल का तालियों व वाह वाह की गूंज से साहित्यिक अंदाज में समापन हुआ।
परवाज़े अमन की अध्यक्ष सुश्री अंबिका सिंह के द्वारा साहित्य कविता व शेरो शायरी के माध्यम से देश प्रेम, आपसी सौहार्द व प्रेम के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए श्री धस्माना ने कहा कि साहित्य कविता नज़्म गीत ये सब समाज का दर्पण होते हैं और समाज में जो भी परिस्थितियां व घटनाएं दुर्घटनाएं होती हैं उनकी तस्वीर देखी जा सकती है अगर कवि शायर व साहित्यकार ईमानदारी से अपना काम करें।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के लब्ध प्रतिष्ठित कवि श्री सतीश बंसल ने जहां अपनी श्रृंगार रस की कविता से सभी को भाव विभोर कर दिया वहीं उन्होंने वर्तमान दौर में चाटुकारिता करने वाली कलम पर चोट करते हुए जब अपनी रचना रीढ़ विहीनों चारण भाटो। टुकड़ों में ईमान बेचकर पेशे का सम्मान बेचकर। आकाओं से माल बटोरो कुंठा का सामान बेचकर ।। ताज सजाओ मिथ्या के सर और सत्य की गर्दन काटो …..। इस कविता पर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गायक व संगीतकार सनावर अली खान और एक्ट्रेस इंद्राणी पांधी रहे। कार्यक्रम का संचालन परमवीर कौशिक ने किया।परवाजे अमन के तत्वावधान मैं आयोजित नाशिस्त में संस्था की अध्यक्ष अंबिका सिंह रूही, सतीश बंसल, परमवीर कौशिक, अमजद खान अमजद, मोनिका अरोड़ा मंतशा, आरिफ अतीब, तस्नीमा कौसर, एएस शाह, कमाल तकी, जोया ने रचनाएं सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी।कार्यक्रम की खास बात यह रही के गायक और संगीतकार सनावर अली खान की ग़ज़लें सुनकर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी।इस मौके पर लल्लन भाई, अश्विनी, संदीप तिमनी ,कुमुद तिमनी व कांग्रेस नेता दिनेश कौशल आदि मौजूद रहे






