
डोडा (जम्मू-कश्मीर) : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को सेना के एक काफिले के साथ बड़ा हादसा हो गया। ऊंचाई पर स्थित सैन्य चौकी की ओर जा रहा भारतीय सेना का बुलेटप्रूफ वाहन भद्रवाह-चंबा मार्ग पर खन्नी टॉप के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चार जवान शहीद हो गए, जबकि नौ अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
सेना के अधिकारियों के अनुसार, वाहन में कुल 17 जवान सवार थे। पहाड़ी मार्ग पर चलते समय अचानक वाहन संतुलन खो बैठा और लगभग 200 फुट नीचे खाई में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही सेना और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
घटना के बाद घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया गया। इनमें से तीन जवानों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें विशेष चिकित्सा सुविधा के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल भेजा गया है।
डोडा-भद्रवाह क्षेत्र के पहाड़ी रास्ते संकरे, तीखे मोड़ों और अधिक ऊंचाई के कारण बेहद जोखिम भरे माने जाते हैं। सर्दियों के मौसम में इन मार्गों पर फिसलन और दृश्यता की कमी दुर्घटनाओं की आशंका को और बढ़ा देती है। प्रारंभिक तौर पर हादसे का कारण वाहन का नियंत्रण बिगड़ना माना जा रहा है, हालांकि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।





