
डोईवाला / देहरादून : राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेलीवाला में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विद्यालय के समीप रहने वाले एक युवक ने प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय परिसर में घुसकर प्रधानाध्यापिका समेत तीन शिक्षकों के साथ मारपीट की और छात्राओं के विरुद्ध अश्लील टिप्पणियां कीं।
घटना के बाद क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया। शिक्षकों के समर्थन में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग कोतवाली पहुंचे और आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा रानी की तहरीर पर मोहम्मद सरफराज उर्फ मोनू पुत्र हनीफ, निवासी तेलीवाला डोईवाला के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित पर स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, लोक सेवक को कर्तव्य के दौरान चोट पहुंचाने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, हमला करने, आपराधिक धमकी देने, अपमान व महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
शिकायत में बताया गया कि आरोपित ने विद्यालय में न केवल शिक्षकों के साथ मारपीट की, बल्कि आग लगाने और जान से मारने की धमकी भी दी तथा विद्यालय का फर्नीचर तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार आरोपित पूर्व में भी इस तरह की हरकतें कर चुका है, जिससे विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में भय का माहौल बना हुआ था।
सुरक्षा की गारंटी मिलने तक विद्यालय बंद
घटना के बाद शिक्षक संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है। राजकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलीवाला के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सुरक्षा की गारंटी मिलने तक विद्यालय न जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उपशिक्षा अधिकारी डोईवाला को पत्र भेजकर शुक्रवार से विद्यालय में उपस्थिति न देने की असमर्थता जताई गई है।पुलिस का कहना है कि मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है और विद्यालय परिसर की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।





