
कोटद्वार में दुकान के नाम को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसा, प्रदर्शन और सड़क जाम तक पहुंच गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने मामले को और तूल दे दिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नाम विवाद ने लिया हिंसक रूप
देहरादून : कोटद्वार में एक कपड़े की दुकान के नाम को लेकर उपजा विवाद शनिवार को हिंसा और सड़क जाम तक पहुंच गया। दुकान का नाम “बाबा” रखे जाने पर विरोध कर रहे एक संगठन के कार्यकर्ताओं और दुकानदार पक्ष के बीच झड़प हो गई।
देहरादून से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
घटना के बाद देहरादून से आए संगठन के कार्यकर्ताओं ने पटेल मार्ग पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। हालात बिगड़ते देख पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
वीडियो वायरल, दो दिन पुराना बताया जा रहा
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस के अनुसार वीडियो करीब दो दिन पुराना है, लेकिन इसके सामने आने के बाद मामला फिर से गरमा गया।
20 मिनट तक ठप रहा यातायात
प्रदर्शन और हंगामे के चलते पटेल मार्ग पर करीब 20 मिनट तक जाम लगा रहा, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दोनों पक्षों ने दी तहरीर
मामले में दुकानदार पक्ष और संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वीडियो फुटेज की भी समीक्षा की जा रही है।
दुकान शिफ्ट होने के बाद भी बना रहा नाम
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहले दुकान शिफ्ट होने पर नाम बदलने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन नई जगह पर भी वही नाम बनाए रखा गया। वहीं दुकानदार पक्ष का दावा है कि दुकान वर्षों पुरानी है और नाम को लेकर अनावश्यक विवाद किया जा रहा है।
वायरल वीडियो में नाम को लेकर बहस
वीडियो में एक व्यक्ति खुद को मोहम्मद दीपक बताते हुए यह कहते दिख रहा है कि दुकान करीब 30 साल पुरानी है। आरोप है कि इसी दौरान विवाद बढ़ा और मारपीट की नौबत आ गई।
पुलिस की अपील—शांति बनाए रखें
पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और कानून को हाथ में न लेने की अपील की है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
कोतवाली प्रभारी प्रदीप नेगी के अनुसार, दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।






