चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दरम्यान पंजाब सरकार भी अलर्ट नजर आ रही है जिसके चलते नगर निगम क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया गयाहै। वहीं पंजाब सरकार ने लोगों से मास्क लगाना,शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन करने की अपील करी है। गौरतलब है कि पंजाब के नगर निगम क्षेत्रों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा किसी और को घर से निकलने की इजाजत नहीं होगी।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों के बीच पंजाब सरकार ने एहतियात बरतते हुए बार,सिनेमा हॉल,मॉल,रेस्तरां,स्पा को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का आदेश दिया है। इसके साथ ही ये शर्त है कि इनके पूरे स्टॉफ का वैक्सीनेशन पूरा होना चाहिए। इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों को पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना पड़ेगा तभी वो अपने ऑफिस जा सकेंगे। ये सारी पाबंदियां पंजाब में आगामी 15 जनवरी तक जारी रहेंगी। गौरतलब है कि पंजाब में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में काफी तेजी देखी गई है। प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमण के 6,05,922 मामले सामने आए हैं और वायरस से 16,651 लोगों की मौत हुई है।